यदि आप राजस्थान के रहने वाले हैं तो आप लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है राजस्थान सरकार के द्वारा E Mitra Portal की शुरूआत कर दी गई है जिसके माध्यम से राज्य के नागरिकों को बहुत सारी ऑनलाइन की सेवा एक ही खिड़की के माध्यम से देने का उद्देश्य रखा गया है । राजस्थान के नागरिक E Mitra Portal का प्रयोग कर e-governance services के अंतर्गत दी जाने वाली सभी सेवाएं जैसे कि मूलनिवासी, जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड, बिजली बिल भुगतान, पानी बिल भुगतान, मोबाइल एवं टेलीविजन भुगतान इत्यादि जैसी सेवाओं के लाभ उठा सकते हैं जो राज्य के 33 जिलों में ऑनलाइन और ऑफलाइन कार्य करने वाले कार्यालय को ऑनलाइन के पोर्टल से जोड़ेगा ।।
ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल की सहायता से E Mitra Portal क्या है, emitra portal login कैसे करें, ईमित्र पर दी जाने वाली सुविधाएं इत्यादि की जानकारी पूरे विस्तार में देंगे । अतः आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ।
अगर आप e Mitra Portal के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही हैं ।
आज मैं आपको e Mitra से संबंधित सारी जानकारी दूंगा e Mitra से क्या किया जा सकता है ? और इसके तहत e Mitra registration कैसे की जाए e Mitra login कैसे करनी है ऐसी बातें भी मैं आपको बताने वाला हूं ।
Comments